छात्र सम्मान समारोह

दिनांक- 18 सितंबर 2017

विषय- रोज़ी-रोटी और हिन्दी

स्थान- हिन्द लैम्प्स परिसर स्थित ‘संस्कृति भवन’

सम्मान- स्थानीय हिन्दी पत्रकार एवं विभिन्न विद्यालयों से हिन्दी विषय में इण्टर में 80 प्रतिशत तथा स्नातक/ स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान

अध्यक्ष- श्री उमाशंकर शर्मा

मुख्य अतिथि- श्री पुन्नी सिंह

शब्दम् के हिन्दी दिवस समारोह में बोलते हुए प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी उमाशंकर शर्मा ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी के गौरव को पहचानें, हिन्दी से हम सब गौरवान्वित हैं। 18 सितम्बर को शब्दम् संस्था ने जिले के ही नहीं बल्कि मंडल के छात्र-छात्राओं को हिन्दी विषय में उत्कृष्ट अंक लाने के लिए सम्मानित किया। टूंडला, शिकोहाबाद, सिरसागंज, मैनपुरी के अनेक विद्यालयों, महाविद्यालयों के 117 छात्र-छात्राओं को हिन्दी प्रतिभा सम्मान दिया गया। इनमें इण्टर से लेकर एम.ए. तक के विद्यार्थी शामिल थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कहानीकार पुन्नी सिंह थे तथा अध्यक्षता शब्दम् सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर शर्मा ने की। शब्दम् संस्था का परिचय डाॅ. महेश आलोक ने दिया। इस अवसर पर नगर के 15 पत्रकारों को हिन्दी सम्मान देते हुए उन्हें हरित कलश और फलों की टोकरी प्रदान की गई। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में दिनेश बैजल, दिनेश वशिष्ट, विकास पालीवाल, गगन तोमर, निकुंज यादव, नवीन उपाध्याय, उमेश शर्मा, बनवारी लाल कुशवाहा, प्रवेन्द्र यादव, रामप्रकाश गुप्ता, राममोहन और मुकेश गुप्ता थे।

‘रोजी-रोटी और हिन्दी’ विषयक गोष्ठी में बोलते हुए प्रसिद्ध कवि महेश आलोक ने कहा कि हिन्दी 85 प्रतिशत भारतीयों द्वारा समझी जाने वाली भाषा है। हिन्दी के विकास के लिए हिन्दी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं को भी सीखना चाहिए।

मुख्य अतिथि कथाकार पुन्नी सिंह ने देश में हिन्दी को सम्मान न देने की प्रवृत्ति पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा भारत के अलावा कोई और देश नहीं है जहाॅ स्वयं की भाषा का अपमान होता हो। हमें इस स्थिति को बदलना है। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री उमाशंकर शर्मा ने उन शिक्षकों को बधाई दी जिनके शिष्यों ने यह सम्मान प्राप्त किया।

फोटो परिचय

सभगार में उपस्थित आमंत्रित अतिथिगण।

छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मनित करते शब्दम् सलाहकार।

समूह छायांकन।

पूरस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ विद्यार्थियों का समूह छायांकन।

previous topic next article