गांधी जयंती पर एक सप्ताह तक हुए कार्यक्रम

चरित्र निर्माण की श्रृंखला में गांधी जयंती के अवसर पर शब्दम् ने महात्मा गांधी के विचारों एवं संदेशों को छात्र-छात्राओं के बीच व्यापक रूप से फैलाया। पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों के बीच आयोजन होते रहे। एक हजार से अधिक बच्चों को प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन और लघुवृत्तचित्र द्वारा गांधी के जीवन-दर्शन से परिचित कराया गया। शब्दम् की साथी संस्था पर्यावरणमित्र ने दो अक्टूबर को जैविक उत्पाद प्रदर्शनी के माध्मय से गांधी के विचारों का प्रसार किया।

24 सितंबर को शिकोहाबाद के बी.डी.एम. म्यु. इंटर कालेज से गांधी जयंती सप्ताह आरंभ किया गया, जहां राष्ट्रपिता से संबंधित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अगला कार्यक्रम गार्डेनिया इंटर कालेज में प्रश्नमंच एवं निबंध प्रतियोगिता के रूप में हुआ। इसके बाद सिरसागंज के ब्राइट स्कालर्स एकेडमी, गिरधारी इंटर कालेज और इंदिरा मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में प्रश्नोत्तरी, निबंध और फिल्म प्रदर्शन के आयोजन किए गए।

विद्यालयों में संपन्न कराये गए इन आयोजनों के दौरान शब्दम् प्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन पर व्याख्यान के माध्यम से संक्षिप्त जानकारी दी। उपरोक्त सभी विद्यालयों के प्रबंधतंत्र एवं छात्रों ने शब्दम् के प्रयास को रचनात्मक और अनुकरणीय कहा। आयोजन में श्री भूपेंद्र यादव (गार्डेनिया), डा. उमा भारद्वाज (बी.डी.एम.), श्रीमती एम. के. राना (इंदिरा मैमोरियल), श्री रनवीर सिंह शर्मा (गिरधारी इंटर) एवं श्री प्रवेश यादव (ब्राइट स्कालर्स) का सराहनीय सहयोग रहा।

बीडीएम कालेज में छात्रा को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्या।

इंदिरा मैमोरियल स्कूल में गांधी प्रश्नोत्तरी में पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के साथ कालेज की निदेशक एवं शब्दम् टीम।

गार्डेनिया इंटर कालेज में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए शब्दम् पदाधिकारी।

गिरधारी इंटर कालेज में गांधी निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छात्राएं।


shabdam hindi prose poetry dance and art

previous topic next article