जनपद स्तर प्रश्नमंच प्रतियोगिता (स्नातक- स्नातकोत्तर स्तर)

दिनांक - 19.03.2015
स्थान - बी.डी.एम.म्यू. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिकोहाबाद।
विजेता टीम - नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद।

पूर्वी हिंदी की 3 (तीन) बोलियों के नाम बताइये ?- अवधी, बफेली, छत्तीसगढ़ी

यह प्रश्न जब जनपद स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पूछा गया तो हर तरफ मनन और चिन्तन का माहूल बन गया। इस तरह के ज्ञानवर्धन प्रश्नों के कारण ही शब्दम् संस्था की तरफ से आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम प्रश्नमंच सदा से ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है और जब बात जनपद स्तर की हो तो फिर तो उत्साह देखते ही बनता है। इस बार जनपदीय स्तर की स्नातक-स्नातकोत्तर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन बी. डी. एम. म्यू. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे किया गया। इस कार्यक्रम में आदर्श कृष्ण महाविद्यालय, नारायणम हाविद्यालय, शांति देवी आहूजा महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, जे.एस. इन्सटीट्यूट ऑफ एजुकेशन, माँ अंजनी इन्सटीट्यूट, बी. डी. एम. म्यू. कन्या स्नातकोत्तर, एवम् संत जनू बाबा स्मारक महाविद्यालय जैसे जाने माने महाविद्यालायो ने भाग लिया।

प्रश्नमंच उपसमिति के अध्यक्ष श्री मंजर उल वासै ने हिन्दी भाषा और साहित्य को केन्द्र में रखते हुए भारतीय संस्कृति और चरित्र निर्माण से सम्बन्धित स्तरीय प्रश्न पूछे। डा. महेश आलोक ने संचालन में सहयोग तो किया ही साथ ही प्रश्नमंच उपसमिति के उपाध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी के साथ निर्णायक मण्ड़ल में अह्म भूमिका निभायी।

राजकीय महिला महाविद्यालय एवं नारायण महाविद्यालय ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों ही टीमों के प्रथम आने पर ये प्रतियोगिता जारी रही। संचालक ने दोनों ही टीमों से दो दो प्रश्न और पूछे, जिसमे नारायण महाविद्यालय ने सही उत्तर देकर जनपदीय स्तर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री उमाशंकर शर्मा, संयोजक डा. कांता श्रीवास्तव एवं शब्दम सलाहकार समिति ने विजेता टीम को जनपदीय स्तर प्रमाणपत्र प्रदान किया। साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को एक प्रमाणपत्र एवं लेखनी प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रश्नमंच उपसमिति के वरिष्ट सदस्य डा. विजय ‘निर्मल’ एवं श्री निर्दोष कुमार ‘प्रेमी’ भी उपस्थिति रहे।

जनपदीय प्रश्नमंच कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं।

प्रश्न का प्रश्न का उत्तर देती हुयी छात्रा।

उत्तर देने के बाद निर्णय की प्रतीक्षा में।

विजेता टीम के साथ समूह छायांकन।

विजेता टीम के साथ समूह छायांकन।

विभिन्न विद्यालयों की टीमों एवं शिक्षकों के साथ समूह छायांकन।


shabdam hindi prose poetry dance and art

previous topic next article