अन्तर्राष्ट्रीय संगीत संध्या ‘बंसत मेलोड़ी’ (फ्यूजन)
दिनांक : 05.03.2014 (बुधवार)
स्थान : हिन्दुस्तन कालेज, आगरा
कलाकार : श्री मथयस म्यूलर ‘‘गिटार’’ (जर्मनी), श्री सलिल भट्ट ‘‘सात्विक वीणा’’ (भारत), श्री कौशिक कुंवर ‘‘बतला’’ (भारत)
शब्दम् और शारदा ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दुस्तान कालेज आफ सांइस एण्ड टैक्नोलाजी, फरह मथुरा में शास्त्रीय कार्यक्रम भारतीय और विदेशी कलाकारों द्वारा आयोजित किया गया।
आमंत्रित कलाकार श्री सलिल भट्ट ‘‘सात्विक वीणा’’ (भारत), श्री मथायस म्यूलर ‘‘गिटार’’ (जर्मनी), श्री कौशिक कुंवर ‘‘तबला’’ (भारत) द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें राग ‘लोस्ट इन टाइम’ एवं ‘जोग जेह’ एक अद्भुत कलात्मक गठजोड़ था। इन रागों के मध्य कौशिक जी ने जो तबला बादन किया उससे आडिटोरियम उपस्थित सभी श्रोतागण जड़चेतन अवस्था में पहुंच गये।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि आधुनिक इंजीनियरिंग के छात्र- छात्राओं के सामने भारतीय कलात्मक संस्कृति को प्रस्तुत करना, और यह कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता भी थी कि यह आधुनिक बच्चे जब भारतीय राग से मंत्रमुग्ध होकर अपने आधुनिक अंदाज में तालियां और सीटियां बजा रहे थे, तो एक बार को यह असभ्यता भी लगी परन्तु उनके अपने वर्तमान वास्तविक अंदाज का शास्त्रीय संगीत को यह सलाम, कलाकारों को भी बहुत पसंद आया। सलिल भट्ट ने भावविभोर होते इस पर कहा कि मैं आजतक यह सुनता आया हूँ कि भारतीय नौजवान शास्त्रीय संगीत से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने यह कहा ऐसा कहने वाले एक बार इस आडिटोरियम में आयें और कार्यक्रम के प्रति भारतीय युवा का उत्साह देखें।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री मंजर उल-वासै ने शब्दम् का परिचय देते हुये अध्यक्ष का संदेश दिया कि कैसे हम अपनी भटकी हुयी युवा पीढी को अपनी संस्कृति और प्रकृति से जोड़े व अपने देश को गौरवान्वित करें।
कार्यक्रम के अन्त में हिन्दुस्तान कालेज के चीफ डायरेक्ट डा. वी.के. श्रीवास्तव ने सभी श्रोतागण एवं कलाकारों आभार व्यक्त किया।
इस तरह शारदा ग्रुप एवम् शब्दम् के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहा।
कार्यक्रम से सम्बन्धित क्रिएटिवस
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार
कार्यक्रम के अन्त में समूह छायांकन में उपस्थित कलाकार एवं प्रमुख लोग