‘देशप्रेम गीत/कविता प्रतियोगिता’
दिनांक- 11 अगस्त 2017
विषय- रोज़ी-रोटी और हिन्दी
स्थान- हिन्द लैम्प्स परिसर स्थित संस्कृति भवन, शिकोहाबाद
पुरस्कृत प्रतिभागी एवं विद्यालय- इण्टरमीडिएट - प्रथम- प्रिंस यादव, यंग स्कालर्स एकेडमी, शिकोहाबाद
द्वितीय-सुलेखा यादव, राज कान्वेंट पब्लिक स्कूल,शिकोहाबाद
तृतीय-जागृति दुबे, सरस्वती शिशु मन्दिर,शिकोहाबाद
स्नातकोत्तर स्तर- प्रथम- प्रवीन कुमार आर्य, नारायण महाविद्यालय,शिकोहाबाद
द्वितीय -अंकित उपाध्याय, ओ3म् डिग्री काॅलेज,शिकोहाबाद
तृतीय- रवेन्द्र सिंह, ओ3म् डिग्री काॅलेज,शिकोहाबाद
शब्दम् द्वारा आयोजित ‘देशप्रेम गीत/कविता प्रतियोगिता’ का आयोजन हिन्दलैम्प्स स्थित संस्कृति भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देशप्रेम की भावना जागृत करना है।
कार्यक्रम दो वर्गो में हुआ जिसमें पहला वर्ग इण्टरमीडिएट तथा दूसरा वर्ग स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर का रहा। कुल 13 विद्यालयों के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक रही। जिस कारण निर्णायक मण्ड़ल को भी निर्णय देने में काफी मेहनत करनी पड़ी। इण्टरमीडिएट वर्ग में प्रथम पुरस्कार यंग स्कालर्स एकेडमी के प्रिंस यादव, द्वितीय पुरस्कार राज कान्वेंट पब्लिक स्कूल की सुलेखा यादव, तृतीय पुरस्कार सरस्वती शिशुमंदिर की जागृति दुबे का रहा। स्नातकोत्तर वर्ग में प्रथम पुरस्कार नारायण महाविद्यालय के प्रवीन कुमार आर्य, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार ओ४म् डिग्री काॅलेज के क्रमशः अंकित उपाध्याय एवं रवेन्द्र सिंह को प्राप्त हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर शर्मा की। विशिष्ट अतिथि डाॅ. महेश आलोक, निर्णायक मण्ड़ल में मंजर-उल वासै, मीना गुप्ता, अरविन्द तिवारी, एस.क.ेशर्मा रहेl
फोटो परिचय
गीत कविता प्रतियोगिता में अपनी पस्तुत देता छात्र।
गीत कविता प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देता छात्र।
सभागार में उपस्थित श्रोतागण।
समूह छायांकन।
![]() |
![]() |