कार्यक्रम- होली में प्राकृतिक रंग बनाने का प्रशिक्षण एवं रंगोली प्रतियोगिता
दिनांक- 4 मार्च एवं 7 मार्च
स्थान-हिन्द लैम्प्स परिसर स्थित शब्दम् सिलाई केन्द्र
संयोजन-शब्दम्
शब्दम् सिलाई केन्द्र मे प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को होली के उपलक्ष्य में प्राकृतिक रंगों को बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चुकन्दर, पालक एवं हल्दी चन्दन से प्राकृतिक रंग बनाकर उसमें डाली जाने वाली सामग्री की मात्रा एंव प्रयोग के बारे में बताया गया तथा रंगों की रंगोली भी बनाई।
फोटो परिचय-
रंगोली तैयार करतीं छात्राएँ।
प्राकृतिक रंगों के बनाने की बिधि का प्रशिक्षण लेतीं छात्राएँ।
![]() |
![]() |