प्रश्नमंच

‘शब्दम्’ द्वारा सतत् स्थायी कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के मध्य 2005 से प्रश्नंच कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। देशभक्ति, प्रकृति एवं संस्कृतिक] भारतीय त्योहार&उत्सव] हिन्दी भाषा] साहित्य&व्याकरण] रामायण] गीता] महाभारत आदि पर आधारित प्रश्न इस प्रश्नमंच कार्यक्रम का आधार है। प्रश्नमंच कार्यक्रम का उद्देश्य प्रश्नों के माध्यम से छात्रों के मध्य भारतीय संस्कृति के प्रति जिज्ञासा पैदा करना एवं भारतीय संस्कृति हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता और आर्कषण पैदा करना है।

अभी तक लगभग 140 विद्यालय-महाविद्यालयों के 80 हजार छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। इस वर्ष नगर के मधुमाहेश्वरी] प्रह्लादराय टीकमानी] डी-डी- कान्वेन्ट पब्लिक स्कूल, विवेकानन्द विद्यापीठ] नारायण महाविद्यालय] शान्ति देवी आहूजा महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय] इन्दिरा मैमोरियल] ब्राइट स्कालर्स नारायण महाविद्यालय द्वारा एन-एस-एस- कैम्प में सफल आयोजन हुए।

जूनियर] इंटरमीडिएट और ग्रजुएट वर्ग तक के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ अपने-अपने विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।

इन विद्यालय-महाविद्यालयों ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया] जिसके लिए शब्दम् आभारी है। प्रश्नमंच कार्यक्रम ‘शब्दम्’ सलाहकार मंजर उल-वासै एवं शब्दम् टीम के ऊर्जान्वित प्रयास के कारण उपरोक्त सफलताएं प्राप्त कर पायी हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रश्नमंच कार्यक्रम।

फिरोजाबाद जनपद के सरस्वती विद्या मन्दिर से आए शिक्षकों के मध्य आयोजित हिन्दी प्रश्नमंच।

हिन्दी दिवस पर आयोजित नारायण महाविद्यालय में प्रश्नमंच का समूह छायांकन।

इन्दिरा मैमोरियल में विजेता टीम के साथ शब्दम् टीम एवं अध्यापकों का समूह छायांकन।

ब्राइट स्कालर्स अकेड़मी सिरसागंज में आयोजित प्रश्नमंच।

मधु माहेश्वरी विद्यालय के प्रश्नमंच कार्यक्रम में प्रश्न का उत्तर देने के लिए उत्साहित छात्राएं।


shabdam hindi prose poetry dance and art

previous topic next article