सिलाई केंद्र

बालिकाओं में रोजगारपरक कौशल को विकसित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शब्दम् सिलाई केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। एक केंद्र हिन्द परिसर में स्थाई रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा निश्चित समयावधि के लिए गांवों में संचालित किया जाता है। केंद्र में निपुण प्रशिक्षिकाओं की व्यवस्था के द्वारा बालिकाओं को घरेलू आवश्यकता के अनुरूप कुशल बनाने और रोजगारपरक ढंग से सुशिक्षित बनाने का उद््देश्य समाहित है। इस सत्र में हिन्द परिसर में स्थित केंद्र में दो दर्जन बालिकाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जबकि गांव गैलरई में संचालित केंद्र में करीब डेढ़ दर्जन बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। बालिकाओं से न्यूनतम शुल्क भी लिया जाता है। पिछले करीब आठ वर्ष में इन सिलाई केंद्रों के माध्यम से आठ सौ बालिकाओं को रोजगारपरक ढंग से निपुण बनाया जा चुका है। वर्तमान सत्र में दोनों केंद्रों में कुल करीब 40 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

फोटो परिचय - हिन्द परिसर स्थित सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए बालिकाएं।

shabdam hindi prose poetry dance and art

previous topic