हिन्दी विद्यार्थियों एवं हिन्दी सेवियों का सम्मान

दिनांक-16 सितम्बर 2019

स्थान- संस्कृति भवन, हिन्द लैम्प्स परिसर, शिकोहाबाद, उ.प्र.।

साहित्य संगीत कला है हिंदी, लगाओ प्रेम से उसकी बिंदी- गीतिका बजाज

शब्दम् संस्था द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इण्टर मीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर में हिन्दी विषय में अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं हिन्दी के लिए निरन्तर कार्य कर रहे पत्रकारगण तथा गण्यमान्यजनों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के साथ-साथ ‘विश्व में हिन्दी भाषा का बढ़ता हुआ प्रभाव’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभागार में मुम्बई से भेजे प्रो. नंदलाल पाठक एवं कु. गीतिका बजाज का संदेश पढकर सुनाया।

विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ-साथ हिन्दी सेवी सम्मान कार्यक्रम के तहत प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से राजेश द्विवेदी, दिनेश बैजल, मुहम्मद आरिफ, उमेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, विकास पालीवाल, बनवारी लाल कुशवाह, शशांक मिश्रा, गगन बिहारी, नवीन उपाध्याय, मुकेश गुप्ता, निकंुज यादव, राममोहन शर्मा, बृजेश राठौर, अतुल कुमार यादव, प्रदीप, दिलीप कुलश्रेष्ठ पत्रकारगणों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के क्रम में गण्यमान्य जनों में कृपाशंकर शर्मा ‘शूल’, नवीन मिश्रा, लक्ष्मीनारायण यादव, मंजर-उल वासै, डॉ. धु्रर्वेन्द्र भदौरिया, डॉ. महेश आलोक, अरविन्द तिवारी को हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया।

शब्दम् सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. धु्रवेन्द्र ने कहा कि मैंने विश्व हिन्दी सम्मेलन मारिसस में पहुचकर देखा कि जहां-जहां गिरमिटिया गए, उन देशों में हिन्दी भाषा का वर्चस्व स्थापित हुआ।

अध्यक्षता करते हुए उमाशंकर शर्मा ने कहा कि संस्कृति के प्रति लोगों का उपेक्षा का भाव दिखाई देता है उसे दूर करना होगा। जब तक हमें अपनी संस्कृति से खुद को गौरवान्वित नहीं करेंगे तब तक हम भाषा को समृद्धि नहीं कर पायेंगे।

फोटो परिचय

हिन्दी विषय में अधिक अंक लाने वाली छात्रा सम्मान करते सलाहकार समिति के सदस्य।

हिन्दी विषय में अधिक अंक लाने वाली छात्रा सम्मान करते सलाहकार समिति के सदस्य।

पत्रकारिता के जगत में हिन्दी की सेवा कर रहे पत्रकार दिनेश बैजल का सम्मान करते सलाहकर समिति के सदस्य।

इलेक्ट्रोनिक मीडिया जगत में हिन्दी की सेवा कर रहे मुकुश गुप्ता का सम्मान करते सलाहकर समिति के सदस्य।

मंचासी अतिथियों का दृश्य।

सम्मानित पत्रकार बंधुओं का समूह छायांकन।

सभागार में उपस्थित गण्यमान्य नागरिक एवं शिक्षकगण।

सम्मानित विद्यार्थियों का समूह छायांकन।

सम्मानित विद्यार्थियों का समूह छायांकन।

previous topic next article