जनपदस्तरीय प्रश्नमंच (इण्टरमीडिएट स्तर)
दिनांक : 24.02.2014 (सोमवार)
स्थान : ज्ञानदीप सी.सेकेण्ड़री स्कूल, शिकोहाबाद
इण्टरमीडिएट जनपदस्तरीय प्रश्नमंच ज्ञानदीप विद्यालय में किया गया। इसमें प्रहलाद राय टिकमानी इण्टर कालेज, डंडियामई इण्टर कालेज, सरस्वती बालिका इण्टर कालेज, ज्ञानदपी सी.सेकेण्ड़री स्कूल, ब्राइट स्कालर्स अकेडमी सिरसागंज, इन्दिरा मैमोरियल सी.सेकेण्डरी स्कूल, विद्यालयों ने जनपदीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र व एक लेखनी दी गई।
प्रहलाद राय टिकमानी शिकोहाबाद व ब्राइट स्कालर्स अकेडमी सिरसागंज ने सभी प्रश्नों का सही उत्तर देकर प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अरविन्द तिवारी ने विजेता टीम को चल बैजन्ती प्रदान की।
विशेष तौर पर कुमार अभिषेक ने सबसे अधिक प्रश्नों का उत्तर सही दिया और इस कारण वह जनपदीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शामिल किये गये व्यक्तिगत पुरूस्कार को जीतने में भी सफल रहे।
कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण अंचल की डंडियामई इण्टर कालेज की टीम किसी भी प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे सकी। यद्यपि प्रश्नमंच का उद्देश्य किसी भी छात्र के ज्ञान का मूल्यांकन करना नहीं है, परन्तु कहीं न कहीं ग्रामीण स्तर पर इन छात्राओं को उपलब्ध करायी जा रही शिक्षा पर यह एक प्रश्नचिन्ह् भी है।
जनपदीय प्रश्नमंच (इण्टरमीडिएट स्तर) में प्रथम आने वाली दोनों टीमों का चलवेजयन्ती एवं पुरस्कार के साथ समूह छायांकन
![]() |
![]() |