जनपदस्तरीय प्रश्नमंच स्नातकोत्तर स्तर

दिनांक : 28.02.2014 शुक्रवार
स्थान : नारायण महाविद्यालय, शिकोहाबाद

स्नातकोत्तर जनपदस्तरीय प्रश्नमंच नारायण महाविद्यालय में किया गया। इसमें नारायण महाविद्यालय, शान्ति देवी आहूजा महाविद्यालय, चै0 रघुवरदयाल महाविद्यालय, ओउम् डिग्री कालेज विद्यालयों ने जनपदीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मंजर उल-वासै एवं डा- महेश आलोक ने किया। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र व एक लेखनी दी गई। नारायण महाविद्यालय ने आश्चर्य चकित करते हुये पूछे गये सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया और प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री उमाशंकर शर्मा व मुख्य अतिथि- प्रभारी प्राचार्य नारायण महाविद्यालय एवं डा- ऐ-के- आहूजा ने विजेता टीम को चल बैजन्ती प्रदान की।

विशेष तौर पर कुमारी प्रेमलता ने सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया और इस कारण वह जनपदीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शामिल किये गये व्यक्तिगत पुरस्कार को जीतने में भी सफल रहीं। ओउम् डिग्री कालेज जो कि ग्रामीण अंचल से आता है ने पांच में से दो प्रश्नों का सही उत्तर दिया, इस विद्यालय की छात्रा कु0 कुन्ती के अच्छे प्रदर्शन के कारण ओउम् डिग्री कालेज द्वितीय स्थान पर रहा।

प्रथम आने वाली टीम का चलवेजयन्ती एवं पुरस्कार के साथ समूह छायांकन


shabdam hindi prose poetry dance and art

previous topic next article