कार्यक्रम विषय- ग्रीष्मकालीन शिविर
दिनांक- 22 मई से 29 मई 2019
स्थान- संस्कृति भवन, हिन्द लैम्प्स परिसर शिकोहाबाद (उ.प्र.)
कलाएँ एवं शिक्षिकगण
• सिलाई कला - मधुशुक्ला
• सौन्दर्यीकरण एंव मेहदी कला- पूजा गौड़
• बैंकिंग की सामान्य जानकारी- दीपक सिंह
• महिला शारीरिक विकास एवं मार्शल आर्ट- बबीता
• महिलाओं के अधिकार एवं आरटीआई की जानकारी- आरती यादव
• पाक कला एवं बजाज उत्पाद की जानकारी - नीरज पाठक
ग्रामीण अंचल की 50 छात्राओं को ग्रीष्मकालीन शिविर लगाकर ‘शब्दम्’ ने बनाया स्वावलम्बी
ग्रीष्मकालीन शिविर में सिलाई कला, सौन्दर्यीकरण, मेंहदी कला, पाक कला, एवं मेंहदी कला का प्रशिक्षण छात्राओं को प्रतिदिन दिया गया। इसके साथ-साथ छात्राओं को बैंक आॅफ इण्ड़िया के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि किसप्रकार महिलाएं अकेले बैंक जाकर, सामान्य बैंक के कार्यों को स्वयं कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें पति या भाई की आवश्यकता नहीं है। अधिवक्ता आरती यादव ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया। सूचना के अधिकारों से महिलाएँ कैसे लाभ उठा सकती हैं, यह जानकारी मंज़र-उल वासै ने दी। विपत्ति के समय में अपना धैर्य और आत्मविश्वास कैसे बनाये रखें और स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित किस प्रकार लें, यह जानकारी ज्योति श्रीवास्तव ने दी।
रंगारंग कार्यक्रम के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ।
फोटो परिचय-
मेंहदी कला में निपुण होने की ललक।
समूह छायांकन।
सिलाई कला।
बैंकिंग के सामान्य नियम बताते पूर्व प्रबन्धक
माइक्रोवेव पर पीज़ा बनाना सिखाते हुए।
छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम।
साड़ी पहनने की कला का प्रदर्शन करतीं छात्राएँ।
सौन्दर्यीकरण कला।
पग्रीष्मकालीन शिविर में सिलाई कला से सीखे वस्त्रों का प्रदर्शन करतीं छात्राएं।
![]() |