कार्यक्रम- बजाज उद्योगों के शिल्पी एवं हिन्द लैम्पस् के संस्थापक कमलनयन बजाज की जन्मशती पर हिन्दलैम्पस् में भव्य आयोजन
दिनांक- 23 जनवरी 2015
स्थान- हिन्द परिसर, शिकोहाबाद
संयोजन- शब्दम्
‘यदि हमारे द्वारा उठाये गये कदम देशहित के विरूद्ध हो तों मैं उनका विरोध करूगां और उनमें किसी तरह भागीदार नही होउगां ,भले ही उसमें नुकसान क्यांे न हो, हम उद्योगपति जो कुछ भी करें ,वह मुख्य रूप से देशहित के लिए होना चाहिए।’
- कमलनयन बजाज
कुशल उद्योगपति एवं राजनीतिज्ञ, हिन्दी एवं संस्कृति प्रेमी, मौलिक चिंतक एवं सच्चे गांधीवादी एवं हिन्द लैम्पस् के संस्थापक कमलनयन बजाज की जन्मशती समारोह के आयोजन का शुभारम्भ 23 जनवरी को किया गया। उत्साह और उल्लास के साथ हिन्द लैम्पस् कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रभातफेरी, मंगलगान एवं परिसर स्थित कमलनयन कानन में उनके चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्जवलन, पंचमहाभूतों तथा गौ पूजन, महिला मंडल द्वारा भजन एवं 101 वृक्षारोपण कर किया गया। तत्पश्चात् श्री सिद्धेश्वरनाथ मन्दिर में श्री गणेश एवं अन्य विग्रहों का पूजन, रूद्राभिषेक, श्री विष्णुसहस्रनाम एवं श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ एवं प्रसाद वितरण किया गया।
‘बजाज उद्योगों के शिल्पी एवं हिन्द लैम्पस् के संस्थापक कमलनयन बजाज’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हिन्द लैम्पस् लिमिटेड ,शिकोहाबाद में किया गया। इस अवसर पर कमलनयन बजाज के जीवन पर छायांकित फीचर फिल्म का प्रदर्शन किया गया एवं ‘कमलनयन बजाज जीवनी’ पुस्तक का विमोचन किया गया। उनके जीवन के विविध पक्षों की चित्र-प्रदर्शनी भी लगाई गई।
बजाज इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड एवं हिन्द लैम्पस् लिमिटेड के चेयरमैन शेखर बजाज ने अपने आॅडियो संदेश में कहा ’कमलनयनजी की दूरदर्शिता और सोच का फल था कि उन्होंने 1951 में हिन्द लैम्पस की आधारशिला, अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों जैसे -फिलिप्स हालैण्ड, क्राम्पटन यू.के.,जी. ई. सी., यू.के. एवं माज्दा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ शिकोहाबाद जैसे पिछडे़ क्षेत्र में स्थापित की। उन्होंने बजाज की अन्य कंपनियों जैसे - बजाज आटो लि., बजाज इले.लि., हरक्यूलिस हवायटस एवं बजाज सेवाश्रम आदि की स्थापना की। सभी कंपनियां प्रबंधन और श्रमिक वर्ग के मेहनत एवं सहयोग से मेरे चार भाइयों और भतीजों के निर्देशन में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं ।
किरण बजाज ने संदेश में कहा कि ’’वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ जब हमारी सोच होगी तभी हम आगे बढेगें एवं संकीर्ण मानसिकता के बंधनों से उपर उठेगें। हमें यह प्रण करना है कि हम अपने सिद्धान्तों के साथसमझौता नहीं करेंगे और साथ मिलकर काम करेगंे तथा निजी स्वार्थो को दरकिनार करते हुए हिन्द लैम्पस को उन्नत, पुष्पित एवं पल्लवित बनाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने उनके हिंदी प्रेम को दर्शाते हुए कहा कि कमलनयन बजाज हिन्दी के प्रबल समर्थक होने के कारण संसद में उन्होंने अपने सारे भाषण हिन्दी में दिए। उन्होंने अन्य सदस्यों को भी एसा करने के लिए प्रेरित किया। उनका विश्वास था कि ‘‘राष्ट्रभाषा प्रचार का कार्य राष्ट्रनिर्माण का कार्य है। राजनैतिक गुलामी के कारण हमारी एकता को जितनी चोट पहुंची और बड़े-बड़े घाव हुए, उन पर राष्ट्रभाषा मरहम का कार्य करेगी।’
सहायक महाप्रबन्धक क्वालिटी श्याम कृष्ण शर्मा ने कहा कि बजाज इलेे. के बारे में कमलनयन जी की अदभुत व्यवसाय क्षमता और सूझबूझ का परिचय मिलता है।हम लोगों ने स्वतंत्रता में हिस्सा तो नहीं लिया परन्तु एक कर्मठ व देशहित को सर्वोपरि रखने वाला व्यक्तित्व जिसके द्वारा शिकेाहाबाद में ये कारखाना स्थापित किया गया हमें गौरवान्वित करता है कि हम एक सच्चे देशभक्त-उद्योगपति कमलनयन बजाज द्वारा स्थापित इस कारखाने में कार्य करते हैं और उनके प्रेरणादायक कार्य का अनुसरण कर इस कारखाने को एक नयी ऊंचाई तक ले जाए। हमारे चेयरमैन श्री शेखर बजाज का संदेश बहुत मायने रखता है और हमारी कमलनयनजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी यदि हम सब मिलकर इस कारखाने को हानि से लाभ की ओर ले जाने का प्रण करें। आइए एक नये हिन्द के निर्माण लिए सफल प्रयत्न करें।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर हिन्द परिवार के सभी सदस्यों को उपहार एवं प्रसाद वितरित किया गया।
कमलनयन बजाज के सिद्धांत
- परिवार की प्रतिभा को संवेदनशीलता से पोसो।
- अच्छे साझेदार चुनो और उनसे अच्छी तरह पेश आओ।
- सफल और अनुभवी मित्र और पेशेवर चुनो, उन्हें निदेशक बनाओ और उनकी बात ध्यान से सुनो।
- अपने कर्मचारियों के विकास में पूंजी लगाओ और कंपनी के सामथ्र्य के अनुसार समस्याओं से दूर मत भागो।
- दूसरी पंक्ति भी उतनी ही सफल होती है, जितनी सब से पहली।
- आधुनिक प्रबंधन शैली को अपनाते चलो।
- नुकसान को तेजी से खत्म करो।
- भारत के लिए काम करो। राष्ट्रवादी होने में शर्म महसूस मत करो।
- हमेशा ईमानदार और नैतिकतापूर्ण रहो।
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व कमलनयन बजाज जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में पत्रकार वार्ता का आयोजन
कुशल उद्योगपति एवं राजनीतिज्ञ, हिन्दी एवं संस्कृति प्रेमी, मौलिक चिंतक एवं सच्चे गांधीवादी कमलनयन बजाज की जन्मशताब्दी 23 जनवरी 2015 से प्रारम्भ हुयी। जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जागरण के लिए शिकोहाबाद स्थित हिन्दलैम्पस् में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
कमनलयन कानन वन में वृक्षारोपण करतीं हिन्द परिसर की महिलाएं।
कमलनयन बजाज जन्मशती पत्रिका का विमोचन करते हिन्दलैम्पस् के पदाधिकारी
कमनलयन बजाज के विचारों पर प्रकाश डालते श्री एस.के. शर्मा।
उपस्थित श्रोतागण।
राष्ट्रगान के समय का दृष्य।
चित्र प्रदर्शनी।
![]() |
![]() |