‘मेरा रंग दे, बसंती चोल’ देशप्रेम गीता गायना
दिनांक- 23 जनवरी 2023
कार्यक्रम- ‘मेरा रंग दे, बसंती चोल’ देशप्रेम गीता गायन
स्थान- संस्कृति भवन, बजाज इले. लि. आवासीय परिसर शिकोहाबाद, उ0प्र0
साहित्य.संगीत एवं कला को समर्पित संस्था शब्दम् द्वारा गणतंत्रत दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता ’मेरा रंग दे बसंती चोला’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कुल 12 विद्यालयों के 24 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
विद्यार्थियों का उत्साह देशभक्ति गीत.गायन प्रतियोगिता में अभूतपूर्व था। सभी ने एक से बढ़कर एक सराहनीय प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान ज्ञानदीप विद्यालय की छात्रा आरजूवीरए द्वितीय स्थान राज कान्वेन्ट विद्यालय की छात्रा सुहानी व तृतीय स्थान ब्लूमिंग बड्र्स विद्यालय की छात्रा साक्षी ने प्राप्त किया।
निर्णायक मण्ड़ल मंज़र उलवासैए डाण् महेश आलोक एवं अरविन्द तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
फोटो परिचय