'शब्दम' पुस्तकालय तथा वाचनालय
इसकी स्थापना हिन्द परिसर स्थिति स्टाफ क्लब में की गयी है। पुस्तकालय में हिन्दी साहित्य की चुनी हुयी पुस्तकें उपलब्ध हैं। वाचनालय में विभिन्न साहित्यिक पत्र एवं पत्रिकायें मंगायी गयी हैं। जन साधारण को स्तरीय हिन्दी साहित्य उपलब्ध हो सके, यह 'शब्दम' का प्रयास है।
