श्रीमती विमला बजाज संगीतालय
इस संगीतालय का उद्धाटन 11 अप्रैल 2004 को श्री शेखर बजाज, चेयरमैन हिन्द लैम्प्स ने अपनी माँ स्वर्गीय श्रीमती विमला बजाज की स्मृति में किया।
इस अवसर पर आगरा के प्रसिध्द सितार वादक श्री अरविन्द एवं तबला वादक श्री मनोज शर्मा ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्रीमती विमला बजाज स्वयं में शास्त्रीय संगीत की पारखी एवं सितार वादिका थीं। उनका मुम्बई में आवास, देष-विदेष के संगीतकारों का प्रिय स्थल रहा और उन्होंने सदैव साहित्य, संगीत एवं कला के विकास में अपना योगदान दिया।
इस संगीतालय में छात्र-छात्राओं को नियमित रुप से शास्त्रीय संगीत की षिक्षा दी जाती है तथा समय-समय पर भारतीय संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।
![]() |
![]() |