सिल्पावेल्कर द्वारा चित्र कला प्रदर्शनी
दिनांक - 10 मार्च से 15 मार्च 2014 तक
स्थान- कमलनयन बजाज आर्ट गैलरी, बजाज भवन, नरीमन पोइन्ट, मुंबई
शब्दम् द्वारा प्रायोजित शिल्पा गौतम वेल्कर द्वारा कमल नयन बजाज आर्ट गैलरी में 10 से 15 मार्च तक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जे.जे. स्कूल आफ आर्ट द्वारा शिक्षित शिल्पावेल्कर ने देश-विदेश के विभिन्न कोनों में अपनी कला के माध्यम से जगह बनाई। सिल्पावेल्कर जी ने जीवन के हर पहलू के केनवाश पर रंगो से जीवन्त किया। इन्हें जीवन्त कला के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सन् 1989 में सर जे.जे. आफ स्कूल आर्ट द्वारा मायो पुरस्कार व 1991 में श्री जे.जे. स्कूल आफ आर्ट द्वारा ग्लेडस्टोन सोलोमन पुरस्कार मुख्य है। इन्हें सन् 1989 में सिटीबैंक पुरस्कार, 1981 में आर्ट सोसाइटी आफ इण्डिया द्वारा अद्वितीय कला कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। सन् 1987 में एआईएफएसीएस द्वारा भी नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।
सिल्पावेल्कर जी एक सफल चित्रकार के साथ-साथ मुम्बई के प्रसिद्ध केम्पिन विद्यालय में हस्तकला का प्रशिक्षण मौलिकता से देती है।
सिल्पावेल्कर का हरित कलश भेट कर स्वागत करती श्रीमती पूजा बजाज
![]() |
![]() |