वर दे वीणा वादिनी...........

'शब्दम्' के तत्वावधान में दिनांक 02.02.06 को श्री सिद्धेश्वरनाथ मन्दिर (उ.प्र.) में शिक्षा प्रकाशालय तथा लिटिल लैम्प्स स्कूल के शब्दम् प्रकोष्ठ के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा बसन्त पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। समस्त छात्र-छात्राओं ने सरस्वती के दर्शन कर उन्हें पुष्प अर्पित किये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें से प्रमुख कार्यक्रम शिक्षा प्रकाशालय की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना ''जयति जय हे माँ सरस्वती'' पर नृत्य तथा लिटिल लैम्प्स के छात्र-छात्राओं द्वारा बंग्ला बसन्त गीत ''बसेन्तर फूल गाँथ लो'' पर नृत्य थे। इसके बाद श्री मद्भगवद्गीता, रामायण तथा श्री मद्भागवत का पूजन हुआ। शिक्षकों ने बसन्त पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला।

नृत्य करती कु. शुभि सिंह।
सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करतीं शिक्षा प्रकाशालय की छात्राएं।

 

shabdam hindi prose poetry dance and art

previous topic next article