हिन्दी के रणबांकुरों को सलाम
पूर्व की भांति शब्दम् संस्था ने इस बार भी हिन्दी दिवस पर हिन्दी के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित कर मातृभाषा को उसका वैभव और सम्मान दिलाने का संकल्प कराया। सम्मानित होने वालों में इंटरमीडिएट सी-बी-एस-ई- एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऐसे छात्र-छात्राएं थे जिन्होंने अपनी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में हिन्दी विषय में 75 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस श्रेणी में नारायण महाविद्यालय और ज्ञानदीप सीनियर सैकेंडरी के कुल दस विद्यार्थी सम्मान के पात्र बने।
हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर निबंध कविता और कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। यंग स्कालर्स एकेडमी बीडीएम इंटर कालेज हिन्द आवासीय कालोनी और इंदिरा मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी सिरसागंज के 33 बच्चों के प्रयास सर्वश्रेष्ठ रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
14 सितंबर को संस्कृति भवन में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में शब्दम् अध्यक्षा श्रीमती किरण बजाज द्वारा भेजे गए संदेश में उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि हिन्दी सरल सटीक और समृद्ध है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि हिन्दी पट्टी में ही हिन्दी को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जा रहा है। हिन्दी के प्रति हीनभावना और अंग्रेजी के प्रति आकर्षण अत्यंत दुख और चिंता का विषय है। अक्सर हम अपनी विषमताओं और विफलताओं का दोष हिन्दी को देने लगते हैं। सफलता की ऊंचाइयां छूने के लिए आपकी पकड़ अपने विषय के ज्ञान पर आधारित होना जरूरी है। अपनी अल्पज्ञता का दोष भाषा को नहीं दिया जा सकता। हिन्दी हमारी मातृभाषा है। हमीं ने उसे मां का स्थान दिया है। अब उसके उचित मानसम्मान के लिए भी हमीं को प्रयास करने होंगे। क्यों कि इसके लिए कोई विदेशी नहीं आएंगे।
हिन्दी गजल के श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री नंदलाल पाठक ने अपने संदेश में कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा का नाम नहीं है। इसका व्यापक अर्थ भी है। अरब देशों में भारत के लोगों को हिन्दी कहते हैं। अब धीरे-धीरे हिन्दी को रोजी-रोटी की भाषा बनाना होगा। इसके लिए हम सब को समवेत प्रयास करने होंगे। हिन्दी की बात हो चुकी अब भारत को हिंदी में बात करना है। इसी में देश का हित है। शब्दम् के उपाध्याक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा भेजी गई कविता का पाठ भी समारोह में प्रस्तुत किया गया।
संलग्न फोटो
हिन्दी दिवस पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए शब्दम् सलाहकार मंडल के सदस्य
हिन्दी के उत्थान के लिए संस्कृति भवन के द्वार पर सामूहिक रूप से संकल्प लेते हुए विद्यार्थी और शिक्षक-शिक्षिकाएं।
हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत सिरसागंज के इंदिरा मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राएं।
![]() |
![]() |