वसंत काव्य गोष्ठी

दिनांक- 21 फरवरी 2023

आमंत्रित कविगण- - डाॅ. ए.बी. चैबे, फिरोजाबाद, श्री कृष्ण कुमार ‘कनक’, फिरोजाबाद, श्रीमतमी अनामिका सिंह ‘अना’

स्थान- संस्कृति भवन, हिन्द लैम्प्स परिसर शिकोहाबाद।

वसंत पर्व के उलक्ष्य में शब्दम् द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवि कृष्ण कुमार ‘कनक’, प्रोफेसर ए.बी. चैबे, कवयित्री अनामिका सिंह ‘अना’ ने अपनी कविताओं से पुरे सभागार को वसंतमय कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. सुबोध दुबे ने वक्तव्य वसंत के कई आयामों अपने उद्बोधन के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. चन्द्रवीर जैन ने अपने वक्तव्य में वसंत काव्य गोष्ठी को होली से जोड़ते हुए सवइया प्रस्तुत किया...‘नाचत रंग तरंग भरे मन, गोप लिए कर में पिचकारी लाल गुलाल उड़ो नभ में पट पीत लसे तन पर गिरधारी’ ने सभागार को वसंत के साथ होलीमय कर दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अरिवन्द तिवारी ने किया।

कार्यक्रम मेें आर.ए. बत्रा, डाॅ. दीवान सिंह, शिवरतन सिंह, आर.पी. तिवारी, लक्ष्मीनारायण यादव, वी.के. शर्मा, एन.पी. सिंह, आर.एन. यादव, उदयवीर शर्मा, आर.क.े बंसल,, आलोक अर्श, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, कीर्ति कुलश्रेष्ठ, के.के. कुलश्रेष्ठ, अनिल पालीवाल, राकेश पालीवाल, इन्द्रा त्रिपाठी, शरद बरेजा, रविन्द्र रंजन, शिवनाथ, मीनू यादव, प्रतिभा चैबे सहित नगर के कई कविगण एवं साहित्यकार मौजूद रहे।

फोटो परिचय

next article