शब्दम् 18वां स्थापना दिवस के अवसर पर हिन्दी सम्मान समारोह

दिनांक- 17 नवम्बर 2022

हिन्दी विषय में अधिक अंक लाने वाले सम्मानित विद्यार्थी- 327

स्थान- संस्कृति भवन, बजाज इले. लि. आवासीय परिसर, शिकोहाबाद।

साहित्य-संस्कृति एवं कला की त्रिवेणी को, शब्द शक्ति की आराधना से गूँथ कर निरन्तर प्रवाहमान रखने में सक्रिय संस्था ‘शब्दम्’ ने अपना 18 वां स्थापना दिवस, 17 नवम्बर 2022 को संस्कृति सभागार, बजाज इलेक्ट्रिकल परिसर, शिकोहाबाद में उत्साह पूर्वक मनाया ।

शब्दम अध्यक्ष श्रीमती किरण बजाज की हिन्दी कविता से समारोह का शुभारंभ हुआ। हिन्दी भाषा में 85 व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, हाईस्कूल व इन्टर के 17 विद्यालयों के 327 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।

डाॅ महेश आलोक की प्रस्तावना के पश्चात श्री अरविंद तिवारी ने ‘हिन्दी भाषा और रोजगार’ पर विमर्श का सूत्रपात किया जिस पर श्री मंजर- उल-वासे व अन्य ने अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ रजनी यादव के वक्तव्य के साथ, समारोह संपन्न हुआ।

फोटो परिचय

previous topic next article