कबीर फेस्टीबल मुम्बई 2020
कबीर फेस्टीबल मुम्बई 2020 सहेज फाउण्डेशन द्वारा 17 से 26 जनवरी के मध्य मुम्बई के 17 भिन्न&भिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया। कुल 23 कार्यक्रम आयोजित हुए। शब्दम् मुख्य प्रायोजक के रूप में इसमें शामिल रहा।
कबीर फेस्टीबल पिछले 6 वर्षों से मुम्बई में आयोजित किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता है कि ‘दौड़ती मुम्बई’ का युवा] कबीर के सूफियाने अंदाज में क्षणभर रूककर] ‘कबीर बनकर’ नाचने लगता है।
आयोजित हुए कुछ मुख्य कार्यक्रम निम्न हैं।
1. शाह लतीफ के सूफी दर्शन पर आधारित फिल्म । "A Cawing Clamour Fills the Word"
2. हिंमाशू वाजपेयी द्वारा लिखित एवं वेदान्त भारद्वाज द्वारा स्वरवद्ध एक संगीतमय दास्तान ‘‘दास्तान गांधी अभय की’’
3. हिंमाशू वाजपेयी द्वारा लिखित एवं वेदान्त भारद्वाज द्वारा स्वरवद्ध एक संगीतमय दास्तान ‘गाथा तुलसीदास’
4.‘फना- स्त्री की आवाज’ कार्यक्रम
5. रागिनी रेनू द्वारा प्रस्तुत ‘गुरूवाणी’
6.‘अवधूत-निर्गुण ज्ञान’ श्रुति विश्वनाथ द्वारा प्रस्तुत
7. प्रहलाद सिंह तिपनिया द्वारा ‘कथक कबीरा’
8. हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका राधिका सूद नायक द्वारा प्रस्तुत ‘ मंलग फकीर शाह हुसैन’
9. पारवथी बाल और लक्ष्मणदास बाल द्वारा ‘बंसस व जीम ठंनसे’
10. मोरालाला मारवाडा और श्रुति विश्वनाथ द्वारा प्रस्तुत ‘कच्छ का रहस्वादी संगीत’
11. इसके अतिरिक्त कुछ वर्कशाप] कब्बाली कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
फोटो परिचय
कबीर फेस्टीबल कार्यक्रम की विभिन्न झलकियाँ।
कबीर फेस्टीबल कार्यक्रम की विभिन्न झलकियाँ।
कबीर फेस्टीबल कार्यक्रम की विभिन्न झलकियाँ।