हिन्दुस्तानी शास्त्री संगीत गायन एवं कार्यशालाा
दिनांक- 18 से 20 अप्रैल 2023
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायन- पं. भोलानाथ मिश्र की प्रस्तुति
सहयोगी कलाकार- अजय मिश्रा (सारंगी पर), फजल धोलपुरी (तबले पर)
शब्दम्-स्पिक मैके द्वारा छः विद्यालयों में शास़्त्रीय गायन की कार्यशाला
साहित्य-संगीत-कला को समर्पित संस्था ”शब्दम्” एवं युवा पीढ़ी को भारतीय संास्कृतिक परम्परा से उसके मूल रूप में परिचित कराने के लिए कार्यरत संस्था स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में प्रख्यात हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक पं. भोलानाथ मिश्र द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला एवं प्रस्तुति का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः पालीवाल पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद, राजकीय इण्टर काॅलेज नसीरपुर, सरस्वती विद्या मंदिर जसलई रोड शिकोहाबाद, डी.आर. इण्टर काॅलेज माधौगंज, कुल भूषण आर्य इंटर काॅलेज मलाहपुर सिरसागंज एवं पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद आदि रहे। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संगीत से जोड़ना एवं उससे उनको परिचय कराना है।
तीन दिवसीय कार्यशाला में लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने इसमें सहभागिता की। इस गायन कार्यशाला में पं. भोलानाथ मित्र ने दादरा, ख्याल गायिकी एवं भजन की प्रस्तुतियां दी तथा विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत एवं वाद्ययंत्रो के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने अपने शास्त्रीय गायन के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी गायन से जोड़ते हुए उन्हें अभ्यास कराया।
फोटो परिचय