'तुलसी जयन्ती'

दिनांक 12 अगस्त 2005 को, तुलसी जयन्ती के अवसर पर निम्नांकित विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी :

  1. assembly on tulsi jayanti तुलसी की प्रासंगिकता
  2. साहित्य में तुलसी का अवदान
  3. संस्कारों की रक्षा में तुलसी की भूमिका

इस निबन्ध प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें, नागरिक, सुधीजनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा -

प्रीति गुप्ता (प्रथम), प्रेमलता गुप्ता (द्वितीय), दीप्ति सिंह (तृतीय), प्राची बैजल एवं दीपिका ठाकुर (सांत्वना पुरस्कार)।

विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

shabdam hindi prose poetry dance and art

previous topic next article